हो साफ जिसका दामन ,
करे बात तरक्की की ,
वोटर अब चाहे जीत उसी की !
न हाथ पर यकीं करना
न मनमानी करते हाथी पर
न सालों से खड़ी साइकिल पर
और न ही बदरंग होते कमाल पर
सबको अंगूठा दिखाना इसबार
लेकिन वोट देना सिर्फ उधार !
तरक्की हक़ से लेना करना न गुहार
स्कूल, सड़क, अनाज, सब लेना
वोट के बदले नोट न लेना
नौकरी के खोखले वादे नहीं
आरक्षण का धोखा नहीं
अब किसी बेईमान से सरोकार नहीं
दागियों की जगह सरकार में नहीं !
आजमा रहा सालों से किस्मत वोटर , है सोया नहीं
UP विकास की पटरी पर धीमा है , पिछड़ा नहीं !
-आज़म खान
No comments:
Post a Comment